राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल ये केस दिनोंदिन सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है. 23 मई से सुर्खियों में आया ये केस एक महीना पुराना होने को है लेकिन अब तक ये सोनम पत्थर बनी हुई है. शातिर सोनम के जहन में कईं राज दफ्न हैं लेकिन पुलिस अब तक उससे ऐसा कुछ भी उगलवाने में नाकामयाब ही रही है.