Bahraich Kand: बहराइच में मूर्ति विसर्जन (Bahraich Murti Visarjan) के दौरान गोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) पर गोली चलाने वाले सरफराज को यूपी एसटीएफ एनकाउंटर (sarfaraz encounter) कर दिया है… एनकाउंटर से पहले सरफराज की बहन ने वीडियो जारी कर शक जाहिर की थी… और उसे छोड़ने की अपील की थी…यूपी एसटीएफ )UP STF) का आरोप है कि वो दोनों नेपाल भागने के फिराक में थे…