Electoral Bonds: इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bonds) को लेकर अभी भी एसबीआई (sbi) और सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के बीच तकरार जारी है। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले (electoral bonds case) पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने एक बार फिर SBI को फटकार लगाई कहा है कि आदेश का पूरा पालन करें और 21 मार्च शाम पांच बजे तक पूरी जानकारी दें। बता दें कि कोर्ट ने बैंक से 12 अप्रैल 2019 के बाद का सारा डेटा (electoral bond data) मांगा है जिसमें किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया , इस सब की विस्तृत जानकारी होगी। लेकिन हमारे पास एक डेटा है जो ये बताता है कि अप्रैल 2019 से पहले ही कुछ पार्टियां ऐसी थीं जिन्हें सुंयक्त रूप से 900 करोड़ा का दान मिला औऱ इन पार्टियों ने उसे तुरंत भुनाया भी। आइए इस वीडियो में जानते कि कौन हैं वो 10 राजनीतिक पार्टियां जिन्होंने अप्रैल 2019 से पहले ही अपने पार्टा को मिले चंदे (electoral bonds) को भुनाया.