Lok Sabha Election 2024: विपक्षी पार्टियों की बैठक (Opposition Meeting) में 24 दल शामिल हुए हैं। इनमें कांग्रेस (Congress), टीएमसी (TMC), जदयू(JDU), राजद(RJD), आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे बड़े दल भी शामिल हैं। विपक्ष की बैठक के सामने अपनी धमक दिखाने के लिए बीजेपी (BJP) भी 18 जुलाई (BJP Meeting) को बैठक कर रही है।