Mira road bakra eid: मुंबई. महाराष्ट्र(maharashtra) के ठाणे(thane) के मीरा रोड(mira road) स्थित एक सोसाइटी में बकरीद के लिए बकरा लाने पर जमकर हंगामा हुआ. यह घटना जेपी इंफ्रा सोसायटी(jp infra society) की है. सोसायटी के लोगों ने खूब बवाल किया. कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्री राम के नारे लगाए गए. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस(thane police) ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं आज मोहसिन नाम के युवक ने हंगामा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.