दिल्ली-एनसीआर में सोमवार 17 फरवरी 2025 की सुबह करीब 5:35 बजे धरती कांप उठी। भूकंप के झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि रिहायशी इलाकों के निवासियों में दहशत फैल गई। एहतियात के तौर पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई निवासियों ने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए, जिनमें से कुछ ने छत के पंखे और घरेलू सामान हिलते हुए वीडियो पोस्ट किए।