तीन देशों में मंगलवार सुबह एक साथ भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चीन के तिब्बत क्षेत्र में था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप नेपाल और भारत के सिक्किम की सीमा के पास स्थित तिब्बत में स्थानीय समयानुसार सुबह 9:05 बजे आया। इसका केंद्र नेपाल के लोबुचे से लगभग 91 किमी (56 मील) दूर था। भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।