Nepal Earthquake: हरिप्रसाद की मां जाजरकोट में ही थी जब नेपाल में हाल ही में भूकंप(earthquake in nepal) आया जबकि वह शिमला में थे. गोपाल प्रकाश साही(gopal prakash sahi) ने जाजरकोट में भूकंप(earthquake) के प्रभाव के बारे में बताया। चीन के दक्षिणी शिनजियांग में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप(earthquake news) विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे आठ किलोमीटर की गहराई में था। इंडियन एक्सप्रेस आपके लिए नेपाल में आए भूकंप(earthquake news today) के बाद की रिपोर्ट लेकर आया है।