Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार (UP Earthquake Tremors) के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal Earthquake) बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद अचानक लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पटना के एक निवासी ने एएनआई को बताया, “मैं बेड पर लेटा हुआ था और कंपन होने लगा, पंखा भी हिल रहा था। मैं घर से बाहर निकल गया.” बता दें कि एक महीने में दिल्ली एनसीआर रीजन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.