Haryana Politics: JJP और BJP का साढ़े 4 साल पुराना गठबंधन (bjp jjp gathbandhan) टूट गया, मनोहर लाल खट्टर (manohar lal khattar) की सरकार गिरी और फिर चंद घंटों बाद भाजपा (bjp) की सरकार बन गई। ऐसे (haryana political crisis) हुआ कि मानों एक घटना दूसरे से जुड़ी हुई हो। सरकार पहले भी भाजपा (bjp) की थी और इस घटनाक्रम के बाद भी भाजपा की है, लेकिन सीएम (haryana news cm) और डिप्टी सीएम (haryana deputy cm) बदल गए और JJP तो सरकार से ही बाहर हो गई। तो चलिए बात करते हैं भाजपा और जजपा (bjp-jjp) के गठबंधन टूटने के पीछे की कहानी