झारखंड में वो तारीख आ गई…जब पहले चरण की 43 सीटों पर सियासी दावेदारों की किस्मत का फैसला होने वाला है…कौन सी हैं हॉट सीट… जिनपर एक एक पार्टी की नजर हैं…बताएंगे आपको झारखंड की हॉट सीट का हाल…लेकिन वोटिंग से एक दिन पहले ईडी ने भी छापेमारी की थी…कितने फीसदी वोटिंग हो चुकी है…बताएंगे सबकुछ आज के इस वीडियो में.सरायकेला सीट है जहां से पूर्व सीएम चंपई सोरेन बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं…जो JMM छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
