पंजाब: रैली के दौरान राजनाथ सिंह बोले- “वोट नहीं देना तो मत दीजिए, लेकिन जूता मत फेंकिए”

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वोट देना तो मत दीजिए लेकिन जूते तो मत फेंकिए। उन्होंने ये बयान राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंकने और उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर पथराव की घटनाओं के संबंध में दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘आपको वोट न देना हो तो मत दीजिए, लेकिन काय आप उनपर लाठी चलाएंगे, जूते फेंकेंगे?’

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पाक को चेतावनी देते हुए कहा- “पाक यहां पर कोशिश करता है ड्रग भेजने की। मैं होम मिनिस्टर के तौर पर यकीन दिलाता हूं कि जो इसे बढ़ावा देगा उसकी मैं खाट खड़ी कर दूंगा।” वहीं सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि “हम सिर्फ इस पार नहीं लड़ सकते। जरुरत पड़ेगी तो उस पार भी लड़ सकते हैं। करके दिखा दिया हमने।” वहीं केंद्र सरकार के काम की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं है। आपको बता दें कि पंजाब में भाजपा और अकाली दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों दलों की सरकार 10 साल से यहां पर सत्ता में है। और इस बार उन्हें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

और पढ़ें