President Trump’s First Speech: दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों में शामिल अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का शासन शुरू हो गया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। इससे पहले वह 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए। इनमें सबसे अहम फैसला मेक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू करने का है। डोनाल्ड ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे शपथ ली। उन्हें यह शपथ अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने दिलाई।