Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है। उन्होंने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने भारत की पोल खोल दी है। ट्रंप ने कहा, “भारत हम पर बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाता है, बहुत ज़्यादा। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वैसे, वे इस पर सहमत हो गए हैं, वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि आखिरकार कोई उनके किए की पोल खोल रहा है।”