Donald Trump Oath: टिकटॉक को ट्रंप ने क्यों दी 75 दिन की संजीवनी?

Donald Trump TikTok: चाइनीज शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर फिलहाल अमेरिका में बैन नहीं लग रहा है….। डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले रविवार को अधिकारियों को टिकटॉक को और समय देने का आदेश दिया….। इससे पहले, यूएस की फेडरल कोर्ट ने टिकटॉक को अपनी पेरेंट कंपनी बाइटडांस की हिस्सेदारी बेचने के लिए 19 जनवरी तक का समय दिया था….। इसके बाद, रविवार को अमेरिका में अधिकांश

यूजर्स के फोन में ऐप काम करना बंद कर गया था.

और पढ़ें