डोनाल्ड ट्रंप जल्द कर सकते हैं ‘यात्रा प्रतिबंध’ के नियमों में बदलाव; वापस ले सकते हैं फैसला

7 मुस्लिम देशों पर बैन का आदेश देकर लगातार आलोचना झेल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब इस मामले में पीछे हटते नजर आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यात्रा प्रतिबंध निलंबन करने की अपील को वापिस ले लिया है और वह जल्द ही इस फैसले को भी वापस ले सकते हैं। ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि बड़ा अपीली पैनल मामले की सुनवाई करे। व्हाइट

हाउस ने साफ किया कि इसको लेकर नया ऑर्डर अगले हफ्ते आ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को 7 मुस्लिम देशों के लोगों पर इमिग्रेशन बैन लगाया था जिसके बाद अमेरिका के कई राज्यों ने इस फैसले का विरोध किया था। तीन जजों के पैनल ने पिछले हफ्ते मामले की सुनवाई की थी। उन्होंने निचली अदालत के बैन को सस्पेंड कर देने वाले फैसले का बचाव करते हुए उसे ब्लॉक करने से मना कर दिया था। जजों ने राष्ट्रपति पद के अधिकारों पर सवाल खड़े करते हुए ट्रंप के इरादों पर सवाल उठाया था। लेकिन गुरुवार को प्रशासन ने तीन जजों के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि जज ट्रंप के ऑर्डर को गलत तरीके से देख रहे थे। ट्रंप के प्रशासन अधिकारियों ने कहा कि अब वह ट्रेवल बैन के नियमों में बदलाव या संशोधन करके प्रस्तुत करेंगे।

और पढ़ें