जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले (Doda Jammu Kashmir) के अस्सर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी हुई एक बस गहरी खाई में गिर गई है. शुरूआती रिपोर्ट में 15 लोगों के मरने की खबर आई थी. अब रिपोर्ट है कि इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह अससार इलाके में बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. सुनिए क्या कहा परिवार जनों ने.
Doda Bus Accident: At least 36 Dead As Bus Falls Into Gorge In Jammu and Kashmir
Doda Bus Accident: Tragedy struck in Jammu and Kashmir’s Doda district as a bus accident claimed the lives of 36 individuals, leaving 19 others injured. The incident occurred when the bus veered off the Batote-Kishtwar national highway near Trungal-Assar, plunging a harrowing 400 feet into a gorge.