Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों की तारीख (Lok Sabha Election 2024 Date) का ऐलान अभी नहीं हुआ, लेकिन कैराना सीट (Kairana Seat) की चर्चा पहले ही शुरू हो गई है। क्योंकि समाजवादी पार्टी ने पहले ही कैराना सीट (Kairana Seat) के लिए अपने उम्मीदवार (SP Candidate) का ऐलान कर दिया है। सपा ने इकरा हसन (Iqra Hasan) को यहां से उम्मीदवार बनाया है, तो इस वीडियो में बात करेंगे लंदन से पढ़-लिखकर आई इकरा हसन (Iqra Hasan) की और कैराना सीट की….