Diljit Dosanjh Concert: “भारत किसी के बाप का थोड़ी है” – दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) ने राहत इंदौरी (rahat indori) की शायरी से दिया विरोध का जवाब। दरअसल बजरंग दल (bajrang dal) ने दिलजीत दोसांझ के इंदौर कॉन्सर्ट (diljit dosanjh concert indore) को रद्द करने की मांग करते हुए रविवार को इंदौर पुलिस से संपर्क किया था। इसके बावजूद, पंजाबी सिंगर ने अपना कॉन्सर्ट इंदौर के मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी को समर्पित कर दिया। दिलजीत ने अपने “दिल-ल्यूमिनाटी” टूर के दौरान राहत इंदौरी की मशहूर ग़ज़ल “किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” का जिक्र किया। उन्होंने कहा: “अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है। ये सब धुआं है, आसमान थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।”