Parliament session: लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के परिणाम आने के बाद राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा था इस बार संसद (parliament) में हमारी सेना बैठी है.. सदन (sansad) में जब विपक्षी दल (india alliance) के प्रमुख नेता के तौर पर बोलने खड़े हुए तो लगा ही नहीं था कि आज राहुल गांधी (rahul gandhi) पीएम मोदी (pm modi) हों या गृहमंत्री शाह (amit shah) सबको बेचैन कर देंगे.. लेकिन सदन (parliament) में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे.. और फिर क्या, एक घंटे तक चले इस भाषण में सत्ता पक्ष के सांसद ही नहीं बल्कि पीएम मोदी (pm modi) , गृहमंत्री शाह (amit shah) को भी बीच में खड़े होकर टोकना पड़ा… या यूं कहें कि भाजपा सदन (parliament) में राहुल को रोकने के लिए जूझती नजर आई पर सफल नहीं हो पाई…