Dhaka Airport Fire : यह घटना एयरपोर्ट के रनवे को शाम 6 बजे तक बंद रखने पर मजबूर कर चुकी है, जिससे दर्जनों उड़ानें प्रभावित हुईं। कम से कम आठ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चट्टोग्राम के शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सिलहेट के ओस्मानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गईं। इनमें रियाद से ढाका आ रही बांग्लादेश बिमान की उड़ान बीजी-340 शामिल है, जिसमें 396 यात्री सवार थे। चट्टोग्राम एयरपोर्ट पर अब तक आठ उड़ानें लैंड कर चुकी हैं, लेकिन यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य होते ही उड़ानें ढाका लौटेंगी।