महाराष्ट्र में सीएम रेस को लेकर अटकलों का सियासी बाजार गरम है…महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के बाद…सियासी घमासान इसको लेकर है कि अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री…सोर्सेज के हवाले से बड़ी खबर महायुति से आ रही है…NCP अजित पवार देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने को लेकर मान गए है… रविवार को अजित पवार गुट ने अपने सभी विधायकों के साथ मीटिंग की थी…तस्वीरें आई…महायुति के विधायक कोल्हापुर से मुंबई पहुंचे….उधर एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की मीटिंग हुई…और सोमवार को बीजेपी अपने विधायकों के साथ मीटिंग कर रही है….शिंदे,अजीत,फडणवीस सोमवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं…शाह-मोदी खुद कर सकते हैं इन नेताओं से मुलाकात.