FAU-G Game : भारत में PUBG Mobile को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ था लेकिन अब पबजी बैन होने के बाद अब भारत में डेवलपर्स के पास अपने बैटल रॉयल गेम्स को उतारने का एक अच्छा मौका है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के (PM Modi) आत्मनिर्भर अभियान का सपोर्ट करते हुए नए एक्शन गेम FAU-G को पेश किया है।