नोटबंदी के जिस ऐतिहासिक फैसले की इस वक्त भारत के कोने-कोने में चर्चा चल रही है, जिसने रातोंरात हर भारतीय की जेब पर असर डाला, उस निर्णय को अमल में लाने के िलए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में 6 लोगों की एक टीम काम कर रही थी जिसका नेतृत्व हंसमुख अधिया कर रहे थे। […]