Delhi Flood Alert: देशभर में भारी बारिश से तबाही का आलम है। वहीं राजधानी दिल्ली(delhi news ) में भी यमुना(yamuna river) का जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाके यमुना(yamuna river flood) के पानी में डूब रहे हैं। दिल्ली(delhi flood) के रिंग रोड, निगम बोध घाट, यमुना बाजार, मोनेस्ट्री मार्केट(Ring Road, Corporation Bodh Ghat, Yamuna Bazar, Monastery Market) समेत कई सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है। ये तस्वीरें हैं दिल्ली(delhi) के निगम बोध घाट और सिविल लाइन की, आप देख सकते हैं कि किस तरह की स्थिति है। आपको बता दें कि राज्य सरकार(delhi government) ने ऐसे स्थानों पर रहने वाले लोगों से घर खाली करने की अपील की है। दिल्ली पुलिस(delhi police) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।