Delhi Flood News : दिल्ली की यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में जमकर बारिश हो रही है और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से यमुना का पानी तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को जलस्तर 204.13 मीटर तक पहुंच गया, जो कि चेतावनी के निशान से बस 0.37 मीटर नीचे है।
