देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम ढलते-ढलते मौसम ने करवट बदली और जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। जोरदार बारिश ने सड़कों से लेकर घरों तक को पानी से लबालब भर दिया है। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए हैं। कई जगहों पर आलम यह है कि कारें पानी में डूबी गईं, जिससे लोग हलाकान हैं। इतना ही नहीं, बारिश की वजह से कई फ्लाइटों को डायवर्ट भी करना पड़ा है।
