दिल्ली में बुधवार को नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आय़ा जहां… एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।..इसमें कातिल ने माता पिता और बेटी की हत्या कर दी थी… और बताया जा रहा था कि उनका बेटा सुबह सुबह मार्निग वॉक पर गया था….शुरूआती जांच में पुलिस ने पाया था कि बेटा सुबह वॉक पर गया था और इतने में कातिल ने घर में घुसकर बाकी सदस्यों की हत्या कर दी…. जिसके बाद पुलिस लगातार इश मामले में जांच में लगी थी.. और अब इस कहानी में बहुत ही intresting twist सामने आया है… पुलिस जांच के बाद पता चला है कि … इस पूरी वारदात का आरोपी .. कोई और नहीं बल्कि वॉक पर जाने वाला बेटा है…
