देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर (RAU IAS) के बेसमेंट में शनिवार शाम पानी भर जाने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत की पुष्टि हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अपने साथियों की मौत से नाराज छात्र ओल्ड राजेंद्र नगर में धरने पर बैठ गए हैं और दिल्ली सरकार, एमसीडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक इस हादसे पर कोचिंग सेंटर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
