Delhi Air Pollution: आनंद विहार, ITO, आईजीआई हवाई अड्डे जैसी जगहों पर सुबह पांच बजे एक्यूआई(delhi pollution) का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया. (Air Quality Index) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली(delhi news) का ओवरऑल एक्यूआई (delhi aqi)आज 377 रिकॉर्ड किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार(anand vihar), ITO पर जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे एक्यूआई(aqi delhi) का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया. वहीं आरके पुरम में एक्यूआई 264, पंजाबी बाग पर 246 और सोनिया विहार में 251 दर्ज किया गया.