Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा इस कदर जहरीली हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दिल्ली के आनंद विहार में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इनडेस्क 453 को पार कर गया था, वहीं एनसीआर के शहर नोएडा में AQI 377 था। गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है। प्रदूषण की वजह से नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। ये आदेश दिवाली तक जारी रहेगा।