हर साल ठंड शुरू होते ही दिल्ली जहरीले स्मॉग की चादर में लिपट जाती है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इस बार हालात पहले से भी ज्यादा खराब हैं। AIIMS के पूर्व डायरेक्टर और फेफड़ों के बड़े एक्सपर्ट डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ये हवा लोगों के फेफड़ों, दिल और दिमाग — तीनों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रही है।
