Delhi Air Pollution: राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। दूषित हवा में सांस लेना लोगों के लिए परेशानी बन रहा है। सुबह से ही स्मॉग की चादर छाई नजर आई। आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी हो रही है। बुधवार को अधिकतर इलाकों में हवा का स्तर रेड जोन में रहा। पंजाबी बाग इलाका सर्वाधिक प्रदूषित रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 468 दर्ज किया गया। वहीं, पंजाबी बाग इलाकों समेत पांच इलाकों में हवा का स्तर 450 के पार दर्ज किया गया। वहीं, 27 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी और दिलशाद गार्डन समेत पांच इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही।