Delhi New CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (delhi new cm atishi) बनने जा रही हैं। उनके नाम की चर्चा पहले से चल रही थी, अब उसी कड़ी में केजरीवाल (arvind kejriwal) ने उनके नाम पर मुहर भी लगा दी है। आतिशी (atishi marlena) वर्तमान सरकार में भी सबसे ज्यादा मंत्रालय संभाल रही थीं, ऐसे में अनुभव के लिहाज से उनका पलड़ा भारी माना जा रहा था। अब कई बड़े नामों को पछाड़कर उनकी ताजपोशी हो रही है, एक महिला चेहरे को आगे करने का काम किया गया है। सुनिए क्या बोले ये नेता