देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है….. रोजाना कोरोना के हजारों मरीज मिल रहे हैं….. स्थिति दिन पर दिन भयावह होती जा रही है….. ऐसे में लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर एक बार फिर वापस बिहार लौटने लगे हैं….. खासकर मुंबई जैसे बड़े शहरों में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर रोजाना बिहार लौट रहे हैं…… इसी क्रम में यूपी के कानपुर लौटे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों से जब उनके लौटने का कारण पूछा गया तो….. उन्होंने कहा कि वहां स्थिति काफी भयावह है..