Delhi Floods News: यमुना(yamuna river) का जलस्तर बढ़ने की वजह से दिल्लीवालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर हाल ही में आप नेता आतिशी (Atishi) ने बात की है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली(delhi news today) वालों को इस जलभराव से कब निजात मिल सकता है. यमुना(yamuna river) का जलस्तर बढ़ने की वजह से दिल्ली(delhi) के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है. जिससे हालत काफी खराब है. इस बीच हाल ही में आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इसको लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि जलभराव(floods news) को कम करने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं.
