Imran Khan News: इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीवी पर ‘महासंकट’! पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना केस के 2 मामलों में दोषी पाए गए हैं. पाकिस्तान की फेडरल इनविस्टेगेटिवएजेंसी यानी FIA की एक विशेष अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को 17 साल की जेल की सज़ा सुनाई है. अदालत ने दोनों के ऊपर 16.4 करोड़ पाकिस्तानी मुद्रा का जुर्माना भी लगाया है. अगर वो ये ज़ुर्माना नहीं भरते हैं तो उन्हें अतिरिक्त जेल की सज़ा हो सकती है.… और पढ़ें 2 hours agoDecember 20, 2025
US Airstrike on Syria: जुलानी की नाक के नीचे सीरिया में अमेरिका के ताबड़तोड़ हमले! अमेरिका सेना ने सीरिया में ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू कर दिया है. अमेरिकी सेना सीरिया के भीतर ISIS के लड़ाकों,उसके इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियार डिपों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है. अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ ने इसका ऐलान किया है. हेगसेथ का कहना है कि यह ऑपरेशन जंग का ऐलान नहीं है, बल्कि "बदले" की कार्रवाई थी. अगर आप अमेरिकियों को निशाना बनाते हैं – दुनिया में कहीं भी – तो आप अपनी बाकी छोटी, बेचैन ज़िंदगी यह जानते हुए बिताएंगे कि अमेरिका आपको ढूंढेगा, पकड़ेगा, और बेरहमी से मार डालेगा. आज, हमने अपने दुश्मनों को ढूंढा और उन्हें मार डाला. उनमें से बहुतों को. और हम यह जारी रखेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पलमायरा शहर में अमेरिकी सेना पर ISIL ने हमला किया था.… और पढ़ें 6 hours agoDecember 20, 2025
असम में टला बड़ा रेल हादसा, लेकिन 8 हाथियों की चली गई जान! Assam Rajdhani Express Accident:असम के होजाई जिले में सैरांग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (assam rajdhani accident) की चपेट में आनेसे हाथियों के एक झुंड की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन (new delhi train) के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग 2.17 बजे हुई।… और पढ़ें 6 hours agoDecember 20, 2025
खत्म हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, देखिए किन-किन मुद्दों पर चर्चा संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है, और इन दिनों कई सारे विवादों पर चर्चा हुई लेकिन, प्रदूषण जैसेअहम मुद्दे पर चर्चा बार-बार अटकती रही, सदन में हंगामे होते रहे, विशेषाधिकार प्रस्तावों पर तकरार हुई और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा। शोर-शराबे के बीच कुछ बिल पास तो हो गए, लेकिन कई सवाल ऐसे ही हवा में लटके रह गए। कुल मिलाकर ये सत्र बहस से ज़्यादा हंगामे, आंकड़ों और अधूरी बातों के नाम रहा। ऐसे में शीतकालीन सत्र में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक क्या-क्या चला, आइए हमारी संवाददाता नीता शर्मा से जानते हैं।… और पढ़ें 9 hours agoDecember 20, 2025
न्यू लेबर कोड सुनकर चौंके फैक्ट्री वर्कर्स, बॉस की कर दी बुराई! Public reaction on New Labour Code: केंद्र सरकार के नए लेबर कानून को लेकर देशभर में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आरही हैं। जहां एक तरफ कर्मचारी टेकहोम सैलरी घटने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसके फायदों को लेकर उत्साहित हैं। नए लेबर कोड के तहत बेसिक सैलरी बढ़ने से PF कटौती बढ़ेगी, जिससे हाथ में मिलने वाली सैलरी कम हो सकती है। इसी कारण प्राइवेट सेक्टर के कई कर्मचारी नाराजगी जता रहे हैं। वहीं, 4 दिन का वर्क वीक (12 घंटे काम और 3 दिन की छुट्टी), EPF, ग्रेच्युटी और बीमा जैसी सामाजिक सुरक्षा के दायरे के विस्तार को लेकर बड़ी संख्या में लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खासकर फिक्स्ड-टर्म कर्मचारियों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए इसे एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।… और पढ़ें 9 hours agoDecember 20, 2025
मुख्यमंत्री ऐसा करेंगे तो पब्लिक हद कर देगी… CM नीतीश ने हटाया हिजाब तो भड़क गईं महिलाएं! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। एक कार्यक्रमके दौरान मुस्लिम महिला डॉक्टर के हिजाब को लेकर हुई घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में महिलाओं ने मुख्यमंत्री की हरकत पर नाराजगी जताई है और उनके मानसिक हालात पर भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार की मंशा अपमान करने की नहीं थी और इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।… और पढ़ें 24 hours agoDecember 19, 2025
‘घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं देशद्रोही’, असम की रैली में पीएम मोदी ने SIR का किया बचाव, इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे 1 minute agoDecember 20, 2025
EPFO News: छूटे कर्मचारियों को PF लाभ देने की तैयारी, ईपीएफओ ने शुरू की नई योजना 30 minutes agoDecember 20, 2025
‘मीर जाफर हैं राहुल गांधी, जर्मनी जाकर भारत के दुश्मनों से मिले…’, बीजेपी का नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला 32 minutes agoDecember 20, 2025
‘नजर कभी भी लग जाती है’, प्लेन में सलाह देने वाला दिग्गज गिल के बाहर होने पर हैरान 54 minutes agoDecember 20, 2025
रैपिड रेल में मर्यादा तार-तार : स्कूली छात्र-छात्रा का आपत्तिजनक Video Viral, जांच में जुटे NCRTC के अधिकारी 1 hour agoDecember 20, 2025
9 Photos ठंड के मौसम में बार-बार बीमार पड़ते हैं? आज से खाएं ये इम्युनिटी बूस्टिंग फूड्स, सर्दी-खांसी और वायरल से बचाव का देसी तरीका 1 day agoDecember 19, 2025