Arvind Kejriwal On Firecrackers: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री और उसे फोड़ने पर प्रतिबंध है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिवाली का त्योहार रोशनी का है. हमें पटाखे नहीं जलाने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा करके हम अपने ऊपर ही एहसान कर रहे हैं.
Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal underscored that Diwali is fundamentally a celebration of light, and the pollution caused by fireworks has lasting negative effects, especially on children.