Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीएम केजरीवाल उम्मीद लगाए बैठे थे कि सीबीआई वाले मामले में तो उन्हें जमानत मिल जाएगी, लेकिन यहां भी उन्हें झटका ही लगा है। इस मामले में ईडी द्वारा भी जांच जारी है और उस केस में भी केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। उस बीच अब सीबीआई वाले केस में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has been sent to judicial custody for 14 days by Rouse Avenue Court. CM Kejriwal was hopeful that he would get bail in the CBI case, but here too he got a shock. Investigation is also going on by ED in this case and in that case also Kejriwal has not got any relief from the court. Meanwhile, now he has been sent to judicial custody for 14 days in the CBI case.