5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है। अजय माकन ने बताया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली चुनाव में क्यों नहीं गठबंधन हो पाया? अजय माकन ने कहा, “हमने आम आदमी पार्टी को चार सीटें ऑफर की थी और उनकी 6 सीटों की मांग थी। हालांकि हमने कहा कि पहले हम अपने स्थानीय नेताओं से बात करेंगे और तब आपको सूचित करेंगे। इसी बीच अरविंद केजरीवाल को बेल मिलती है और वह बाहर आते हैं और कह देते हैं कि हम सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी ने नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल ने ही गठबंधन तोड़ने की घोषणा की।”