Delhi Coaching Flood: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (old rajendra nagar incident) में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट (Delhi Coaching Basement) में पानी भरने से 27 जुलाई को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत (UPSC Student Died) हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक एसयूवी ड्राइवर मनुज कथूरिया (Manuj Kathuria) को गिरफ्तार किया था. जिसे गुरुवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद मनुज कथूरिया शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गया. कोर्ट ने मनुज कथूरिया को जमानत देते हुए कहा कि आरोपी को मामले में अति उत्साह के चलते फंसाया गया था…