UPSC Aspirants Protest: दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर (old rajendra nagar) में हुए हादसे के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन (upsc protest) जारी है। छात्र देर रात दृष्टि आईएएस कोचिंग (ias coaching) के बाहर जमा दिखाई दिए। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी भी बनाई है। लेकिन प्रदर्शन (ias students protest) कर रहे छात्रों ने उठाए बड़े मुद्दे कहा कुछ वक्त पहले भी हुई थी घटना नहीं लिया गया संज्ञान, सुनिए | Delhi News