Delhi CM Announcement: रविवार को, केजरीवाल (arvind kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपना पद छोड़ देंगे और खुद को “अग्निपरीक्षा” में डाल देंगे ताकि वह कथित एक्साइज नीति भ्रष्टाचार (excise policy case) मामले में अपनी निर्दोषता साबित कर सकें। अब सवाल यह है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव (delhi election) कब होंगे? संविधान के अनुच्छेद 324 (article 324) के तहत, चुनावों की देखरेख और नियंत्रण का अधिकार चुनाव आयोग (election commission) के पास होता है। चुनाव आयोग (election commission) इस बात का ध्यान रखता है कि चुनाव की प्रक्रिया मौजूदा विधानसभा के कार्यकाल के खत्म होने से पहले पूरी हो जाए। आइए जानते हैं कि कानून क्या कहता है | Arvind Kejriwal Resignation Updates