सर्दी की आहट के साथ ही शहर में वायु प्रदूषण की चर्चा होने लगी है. वहीं दशहरे (Dussehra) पर हुई आतिशबाजी के बाद लोगों को इस बात की चिंता थी कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के हालात और भी बिगड़ सकते हैं. लेकिन इस बार दशहरे पर मौसम ने राजधानी साथ दिया. हवाओं के चलने की वजह से प्रदूषण का स्तर उस लेवल पर नहीं पहुंच पाया जिसके कारण लोगों को फिक्र बनी हुई थी. SAFAR-इंडिया के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 रहा जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी है. जबकि नोएडा में AQI- 218 पर है, जो ‘खराब’ श्रेणी में है. आइए आपको बताते हैं कि आप जिस शहर में रहते हैं, उसकी Air Quality कैसी है, इस बात का पता कैसे लगाया जाता है कि जिस शहर में आप रहते हैं वहां की हवा जहरीली है या नहीं.