Delhi Demolition Drive: राजकुमारी एक खेतिहर कृषि मजदूर है जो एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में लहसुन तोड़ने का काम करती है। राजकुमारी ने बताया की वह पिछले 40 वर्षो से अपने परिवार के साथ इस जुग्गी में रहती आ रही है और अचानक 10 फरवरी की शाम को DDA के आला अधिकारियों ने बस्ती में एक नोटिस लगा दिया और चले गए। इधर रविवार को पुलिस धमकी देने लगी की आज ही घर खाली करो। 13 फरवरी की ही सुबह में DDA अधिकारी पुलिस की फ़ौज के साथ 3 बुलडोजर लेकर आए और घर तोड़ दिया। अब हम कहा जाए ? प्रमिला ने बताया कि हम सभी जल बोर्ड की जमीन पर थे और DDA की जमीन पर हमारी जुग्गी नही थी फिर ये तोड़फोड़ जायज कैसे है हम न्याय के लिए लड़ेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार की एजेंसी DDA ने आजादपुर मंडी के नजदीक बसी हुई मजदूरों की बस्ती में बुलडोजर चलाकर 250 घरों को तोड़ डाला। जबकि दिल्ली की सरकार पगोड़ा टेंट लगाकर बेघर लोगों को आश्रय देने में लगी है….. देखिये ये रिपोर्ट.