राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गई हैं जबकि कार और बाहर मौजूद 4 लोग घायल भी हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए लोगों के बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। जहां बारिश से दिल्ली की सड़कें लबालब भरी हुई नजर आ रही है। वहीं बारिश की वजह से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 की छत गिरने से कई गााड़ियां इसके चपेट में आ गईं। जानकारी के अनुसार सुबह 5.30 बजे यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की 3 दमकल गाड़ियां मौंके पर पहुंचीं। सुनिए एयरपोर्ट के बाहर क्या बोले लोग….