रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर पर तीखा प्रहार किया. इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए भारत की रक्षा क्षमता, आर्थिक प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख पर जोर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कुछ लोग हैं जो भारत की तेज़ विकास गति से खुश नहीं हैं. वे सोचते हैं ‘सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेज़ी से कैसे बढ़ रहा है?’