Loksabha Speaker Election: लोकसभा के अध्यक्ष पद (lok sabha speaker post) के लिए 26 जून को होने वाले चुनाव (lok sabha speaker election) को लेकर आम सहमति बनाने की कवायद चल रही है। सूत्रों (lok sabha news) के मुताबिक, सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस दिशा में प्रयास कर रहा है और विपक्षी इंडिया गठबंधन (india alliance) इस बारे में सहमति की ओर बढ़ रहा है, लेकिन वह परंपरा के मुताबिक उपाध्यक्ष पद के लिए जोर दे रहा है। सांसदों में सबसे वरिष्ठ कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश (Kodikunil Suresh) को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने संभावना है।
