दाऊदी बोहरा समुदाय की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार की है। महिलाओं ने कहा कि वो चाहती है कि पीएम मोदी लड़कियों के खतना को गैरकानूनी कर दे। आपको बता दें कि इन महिलाओं ने खतना के खिलाफ एक कैंपेन भी लांन्च किया है। 19 नवंबर को वर्ल्ड डे फॉर प्रीवेंशन ऑफ चाइल्ड अब्यूस के अवसर पर वीस्पीकआउट बैनर तले इस ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत की गई है। वहीं
… और पढ़ें