Cyclone Remal: पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश और भूस्खलन (landslide) के कारण कई लोगों की मौत हुई है। कई लापता हैं। ऐसे में (remal cyclone) संख्या बढ़ने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। असम (cyclone in assam) में चक्रवात ‘रेमल’ (remal) के बाद तेज हवा के साथ भारी बारिश (cyclone rain) होने से मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।